कोलकाता : राज्य सरकार के अधिवक्ता संजय बसु की गिरफ्तारी पर कलकत्ता हाईकोर्ट की ओर से लगाई गई रोक के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सुप्रीम कोर्ट में जा पहुंचा है। इसी संबंध में आज होने वाली दूसरे दिन की सुनवाई हाईकोर्ट में टाल दी गई है।
कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी तीन अप्रैल को मामले की अगली सुनवाई होगी। न्यायमूर्ति इंद्र प्रसन्न मुखर्जी और विश्वरूप चौधरी के खंडपीठ में मामले की सुनवाई होनी थी। इन्हीं दोनों जजों के खंडपीठ ने इसके पहले की सुनवाई में संजय की गिरफ्तारी पर रोक लगाई है और उनके घर छापेमारी अथवा पूछताछ पर भी रोक लगा दी गई है।
दरअसल मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन ई-नगेट्स के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी मामले में संजय से ईडी अधिकारी पहले ही पूछताछ कर चुके हैं। गत एक मार्च को दिल्ली से आए अधिकारियों की टीम ने उसके घर 22 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया था जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे।
आरोप है कि इस फर्जी मोबाइल एप्लीकेशन को चलाने वालों के लिए कानूनी सहायता से लेकर ब्लैक मनी को व्हाइट करने में संजय ने काफी मदद की है। इस कार्रवाई के खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी जिसे पिछली सुनवाई में कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था।