कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी नहीं पहुंचे। वह दिल्ली के जंतर- मंतर में पार्टी के धरना में शामिल हैं। जबकि आज ही उन्हें सीजीओ कांप्लेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में जाना था।
हालांकि ईडी ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया है कि अभिषेक बनर्जी चाहें तो बुधवार को भी आ सकते हैं। कलकत्ता हाई कोर्ट की खंडपीठ में अभिषेक में एकल पीठ के उस आदेश को चुनौती दी है जिनमें ईडी की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया गया है। मंगलवार को जस्टिस सौमेन सेन की खंडपीठ में सुनवाई हुई। उन्होंने कहा कि अगर अभिषेक बनर्जी को हाजिर नहीं होना था तो उन्हें ईडी को पहले ही बता देना चाहिए था।
अभिषेक के अधिवक्ता ने कहा कि हर बार अभिषेक को उसी दिन बुलाया जा रहा है जिस दिन उनकी राजनीतिक रैली होती है। इस पर ईडी के अधिवक्ता ने कहा कि अभिषेक आज नहीं आ पाए तो कल भी आ सकते हैं। बुधवार को मामले की अगली सुनवाई होगी।