कोलकाता : मंगलवार को ईडी ने तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को समन भेजकर शुक्रवार को कार्यालय में हाज़िर होने को कहा है। इस पर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले सोमवार को पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस रैली को सम्बोधित करते हुए आशंका जतायी थी कि अभिषेक पर कार्रवाई होगी।
After every successful show of AITC’s organizational strength, @BJP4India gets rattled into action.
Our leaders are being summoned by the @dir_ed yet again.
This shameful attempt to cow us down will not work! Our integrity will shine through your slander! pic.twitter.com/ys6Skauwru
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) August 30, 2022
उन्होंने कहा था कि जब-जब तृणमूल कांग्रेस अपनी सांगठनिक शक्ति का प्रदर्शन करती है तब-तब केंद्र सरकार की एजेन्सियाँ हरकत में आ जाती हैं। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को शहीद दिवस रैली में उमड़ी भीड़ से घबराकर पार्थ चटर्जी को गिरफ़्तार किया गया, उसके बाद अनुब्रत मंडल को। ममता ने कहा कि छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर हुई भीड़ के बाद केंद्र सरकार की एजेंसी अभिषेक और अन्य नेताओं को बुला सकती है।