फिल्म अभिनेता डीनो मोरिया को ईडी का समन

मुंबई : मीठी नदी की सफाई में कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शनिवार को अभिनेता डीनो मोरिया को समन भेजकर मोरिया को अगले सप्ताह जांच अधिकारी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।

सूत्रों के अनुसार मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में ईडी की टीम ने डीनो मोरिया सहित १५ लोगों के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान इस मामले के मुख्य आरोपित के बैंक खाते से डीनो मोरिया के बैंक खाते में लेन-देन का पता चला है। हालांकि डीनो मोरिया ने इस वित्तीय व्यवहार को पर्सनल बताया है। ईडी की टीम डीनो मोरिया के इस जवाब से संतुष्ट नहीं है, इसलिए ईडी ने डीनो मोरिया को आज समन जारी कर पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है।

इससे पहले मुंबई पुलिस इसी मामले में अभिनेता डीनो मोरिया से पूछताछ कर चुकी है। मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले की जांच जब से तेज हुई है, तब से डीनो मोरिया की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है।

उल्लेखनीय है कि मुंबई की मीठी नदी, जो शहर के लिए जल निकासी का एक अहम रास्ता है, उसकी सफाई के नाम पर 65 करोड़ रुपये का कथित घोटाला सामने आया है। यह घोटाला पिछले 20 सालों से चल रही मीठी नदी की गाद निकालने (डिसिल्टिंग) की परियोजना से जुड़ा है, जिसका मकसद मुंबई में बाढ़ और जलजमाव को रोकना था। लेकिन इस प्रोजेक्ट में भारी वित्तीय अनियमितताओं ने शहर की मानसून तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मीठी नदी मुंबई से होकर बहती है और अरब सागर में मिल जाती है। आरोप है कि गाद निकालने के लिए विशेष ‘ड्रेजिंग’ उपकरण किराए पर लेने के टेंडर में कुछ आपूर्तिकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए हेरफेर किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *