कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के विधायक मानिक भट्टाचार्य को पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें सोमवार को सभी दस्तावेजों के साथ आने को कहा गया है।
जानकारी मिली है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और तृणमूल विधायक मानिक भट्टाचार्य को भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आगामी सोमवार को पूछताछ के लिए फिर तलब किया गया है। वह पिछले सोमवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय आए थे। उनसे उस दिन करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई। इस बार उन्हें फिर तलब किया गया है।
उल्लेखनीय है कि भर्ती भ्रष्टाचार मामला सामने आने के बाद माणिक को बोर्ड अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। ईडी ने उनके घर की तलाशी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए थे। इसके बाद उनसे पूछताछ की गई थी। इस मामले अब ईडी ने एक बार फिर अगले हफ्ते मानिक भट्टाचार्य को फिर तलब किया है। उन्हें सभी दस्तावेजों के साथ लाने को कहा गया है। इससे पहले भर्ती भ्रष्टाचार मामले में मानिक भट्टाचार्य की चल-अचल संपत्ति का हिसाब कोर्ट ने तलब किया था। कोर्ट ने उनकी पत्नी, बेटे, बहू और बेटी (शादी तक) की संपत्ति का लेखा-जोखा हलफनामे के रूप में जमा करने का भी आदेश दिया था। अब फिर से ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया है।