कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में धन शोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने मुख्य सरगना अनुप मांझी उर्फ लाला के तीन सहयोगियों को तलब किया है। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि लाला के सहयोगी गुरुपद मांझी, नारायण नंद और जयदेव मंडल को इसी सप्ताह दिल्ली में हाजिर होने को कहा गया है। नहीं हाजिर होने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
गत नवंबर महीने में ही इन्हें आसनसोल की विशेष सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में जमानत दी थी। कोर्ट ने कहा था कि लाला के ये तीनों सहयोगी किसी भी तरह से विदेश यात्रा नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा जब तक मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक तीनों पश्चिम बर्दवान जिले में भी प्रवेश नहीं कर पाएंगे। साथ ही केंद्रीय एजेंसियां जब भी इन्हें पूछताछ के लिए बुलाएंगी, हाजिर होना होगा।
तीनों से सीबीआई की टीम पहले पूछताछ कर चुकी है जिस में खुलासा हुआ है कि कोयला और मवेशियों के गैर कानूनी तस्करी की वजह से लाला की संपत्ति 1374 करोड़ रुपये की है। कोयला तस्करी मामले में मनी ट्रेलर की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने कुल 9.28 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क भी किया है। यह भी पता चला है कि 1300 करोड़ के कुल कारोबार में से लाला ने 730 करोड़ रुपये सत्तारूढ़ पार्टी के बड़े नेताओं के पास भेजा है ताकि कारोबार बेरोकटोक चलता रहे। केंद्रीय एजेंसियों ने ऐसे लोगों की सूची तैयार की है जो इस कारोबार से लाभान्वित रहे हैं। उसी सूची के मुताबिक अब पूछताछ की शुरुआत की गई है।