कोलकाता : महानगर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़ी रेड चल रही है। ईडी मंगलवार को केंद्रीय बलों के साथ कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी कर रहा है। उनकी 10 से 12 टीमें इस अभियान पर हैं। ईडी के अधिकारी कोलकाता के आनंदपुर, टेंगरा, अलीपुर, न्यू अलीपुर, हेस्टिंग्स, बजबज, महेशतला में अभियान चला रहे हैं। शहर के कई हिस्सों में एक साथ ईडी की छापेमारी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
हालांकि ईडी के अधिकारियों से जो संकेत मिल रहे हैं, कुछ दिन पहले शहर भर में हुए इनकम टैक्स ऑडिट में कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं। औद्योगिक क्षेत्र में तलाशी में 250 से 300 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के संबंध में कई जानकारियां सामने आई थी। यह तलाशी इसी मामले से जुड़ी मानी जा रही है. हालांकि, ईडी की ओर से अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है। हालांकि इनकम टैक्स फ्रॉड की बड़ी रकम का खुलासा हुआ है। आरोप है कि विभिन्न शेल कंपनियों के जरिए कर चोरी की जा रही थी। इसके मद्देनजर ही यह रेड मारी जा रही है।