कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के साथ शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु बैठक करने जा रहे हैं। राज्य शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया है कि आगामी आठ सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से यह बैठक होनी है। विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के मुख्यालय में यह बैठक होगी। इसमें 31 विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को बुलाया गया है।
इसमें क्या कुछ वार्ता होगी इस बारे में तो स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन और परिचालन को लेकर विस्तृत चर्चा होनी है।
खास बात यह है कि हाल ही में राज्यपाल डॉक्टर सी वी आनंद बोस ने कईविश्वविद्यालयों में अंतरिम कुलपतियों की नियुक्ति की है। इसे लेकर राज्य सरकार के साथ मतभेद की स्थिति बनी हुई है। राज्यपाल विश्वविद्यालयों केपदेन कुलाधिपति हैं इसलिए उन्हें अंतरिम कुलपति नियुक्त करने का अधिकार भी है लेकिन राज्य सरकार इससे सहमत नहीं है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चेतावनी दी है कि जो विश्वविद्यालय राज्यपाल के निर्देशों का पालन करेंगे उनका फंड रोक दिया जाएगा।
इस बीच शिक्षा मंत्री की ओर से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को बैठक के लिए बुलाया जाना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों ने बताया है कि इसमें राज्यपाल को लेकर भी विस्तृत बातचीत हो सकती है।