कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार विवाद के बीच राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु का लंदन दौरा रद्द कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर ही शिक्षा मंत्री ने दौरा रद्द किया है।
इस मामले में एक के बाद एक सीबीआई जांच का आदेश हो रहा है। एसएससी दफ्तर में केंद्रीय बलों की तैनाती है, यहां मौजूद सारे डिजिटल डाटा को सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है। दूसरी तरफ शिक्षा सचिव मनीष जैन को नोटिस भेजा गया है, अन्य अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी की जा रही है। उसमें शिक्षा मंत्री का दूसरे देश जाना गलत संदेश दे सकता था। दरअसल रविवार और सोमवार को शिक्षा पर एक परिचर्चा को संबोधित करने के लिए ब्रात्य बसु को आज ही लंदन रवाना होना था लेकिन मुख्यमंत्री के कहने पर उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया।