कोलकाता : स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर राज्यव्यापी विरोध के बीच सिद्धार्थ मजूमदार ने एसएससी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। भ्रष्टाचार के एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री (अब उद्योग मंत्री) पार्थ चटर्जी से पूछताछ की है। तरह-तरह की अटकलों के बीच सिद्धार्थ के इस्तीफे की खबर अब सुर्खियों में है। शुभ्र चक्रवर्ती को एसएससी का नया अध्यक्ष बनाया गया हैं। आईएएसी अधिकारी शुभ्र शिक्षा मिशन के राज्य निदेशक हैं।
सिद्धार्थ इसी साल 13 जनवरी को एसएससी के चेयरमैन बने थे। उन्होंने चार महीने बाद ही पूरे विवाद के बीच इस्तीफा दे दिया है।