West Bengal : बुजुर्ग दम्पति को बांध कर घर में लूट, 20 लाख के आभूषण व नकदी गायब

तमलुक : पूर्व मेदिनीपुर के मयना में बदमाशों ने धारदार हथियार और असलहों से एक वृद्ध दंपत्ति डरा धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार बदमाश अपने साथ 20 लाख रुपये के गहने और 40 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये।

स्थानीय और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मयना के पश्चिम नैछनपुर इलाके के निवासी चंडीचरण रॉय के घर चोरी हुई है। गांव के देउली हाई स्कूल के बगल में केजी मोड़ में उनका एक मंजिला पक्का मकान है। रॉय एक सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मी हैं और काम के सिलसिले में रॉय के बेटे घर से दूर रहते हैं।

उनके घर में रॉय अपनी पत्नी के साथ रहते थे। दंपति शनिवार को तमलूक में एक रिश्तेदार के घर समारोह में गए थे। वहां से लौटकर सोमवार रात भोजन के बाद सो रहे थे। कथित तौर पर, हथियारबंद लुटेरों के एक समूह ने रात करीब एक बजे बुजुर्ग दंपत्ति के बेडरूम पर दबिश दी। पहले लुटेरों ने उनके चेहरे पर कपड़े डाल दिए और उनके हाथ-पैर बांध दिए। गले पर धारदार हथियार से वार किया । बदमाशों ने करीब 45 मिनट तक घर में लूटपाट चलाया। दो आलमारियां तोड़कर लगभग 40 हजार रुपये नकद और 20 लाख रुपये के सोने के आभूषण, कांसा और पीतल के बर्तन लूट ले गए।

Advertisement
Advertisement

दंपति ने आरोप लगाया कि जहां दो अपराधियों के चेहरे काले कपड़े से ढके हुए थे, वहीं अन्य सभी के चेहरे खुले हुए थे। वे हिंदी में बात कर रहे थे।

प्राथमिक जांच के मुताबिक पुलिस को इस घटना से दूसरे राज्यों के अपराधियों के जुड़े होने का संदेह है। बुजुर्ग चंडीचरण रॉय ने कहा कि हम अभी भी दहशत में हैं।

चंडीचरण के एक रिश्तेदार राजू मंडल ने कहा कि जिस तरह से गांव में दुस्साहसिक डकैती हुई उससे हम भयभीत हैं। मामले की सूचना पुलिस-प्रशासन को दे दी गई है। तमलुक डिविजनल पुलिस अधिकारी साकिब अहमद ने कहा कि घटना की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *