कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सोमवार को हो रहे चौथे चरण के मतदान के दौरान शुरुआती चार घंटे में ही एक हजार से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। पता चला है कि सुबह करीब 11:00 बजे तक 1185 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इनमें सबसे अधिक शिकायतें भाजपा की ओर से दर्ज हुई हैं।
इसके बाद माकपा और कांग्रेस ने, तथा सबसे कम शिकायतें तृणमूल कांग्रेस की ओर से दर्ज करवाई गई हैं। चुनाव आयोग के एक सूत्र ने बताया है कि 70 फ़ीसदी शिकायतों का निपटान कर दिया गया है। बाकी का भी समाधान लगातार हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में आठ लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। सुबह में मतदान की शुरुआत के साथ ही हिंसा की शुरुआत हो गई थी।