कोलकाता : लोकसभा चुनाव 2023 के तीसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव आयोग ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में बड़ा एक्शन लिया है। कोलकाता के आनंदपुर और डायमंड हार्बर के थाना प्रभारी को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान ने बताया गया है कि इन पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने का आरोप है जिसके बाद इन्हें पद से हटाया गया है।
राज्य सरकार को दिए गए निर्देश के मुताबिक आयोग ने सप्ष्ट किया है कि इन्हें किसी किसी भी चुनावी ड्यूटी में तैनात नहीं किया जाना है और इन्हें चुनाव संपन्न होने तक नॉन इलेक्शन ड्यूटी में रखना है। इन्हें पुलिस लाइन में ट्रांसफर करने का आदेश चुनाव आयोग ने दिया है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि उनके खिलाफ भाजपा और अन्य विपक्षी दलों ने तृणमूल से मिली भगत की शिकायत की थी जिसके बाद इन्हें आयोग ने पद से हटाया है।
उल्लेखनीय है कि तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी के चुनाव क्षेत्र डायमंड हार्बर में विपक्षी भाजपा और अन्य दलों के उम्मीदवारों को प्रचार में कई तरह की बधाओं का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार पुलिस में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है। इसी तरह से कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र में भी भाजपा के दीवार लेखन और अन्य प्रचार कार्यक्रम में बाधा दी जा रही थी और पुलिस से शिकायत के बावजूद एक्शन नहीं लिया। इसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है।