कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम पहुंची है। दो उपचुनाव आयुक्त नीतेश व्यास और धर्मेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में यह टीम आई है। इनकी बैठक राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब के साथ सोमवार को हुई है। इसमें राज्य के सभी जिलाधिकारी को शामिल होने के लिए कहा गया था। सभी जिलाधिकारी शामिल भी हुए हैं।
सूत्रों ने बताया है कि बैठक में विभिन्न जिलों की कानून व्यवस्था की रिपोर्ट देखी गई है। मतदाता सूची तैयार हो गई है। नए सिरे से भी सूची संशोधन, पहचान पत्र जारी करने और ईवीएम को लेकर तमाम तरह की चर्चा हुई है।
Advertisementउल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव को अगले साल के बजाय इसी साल दिसंबर तक करा सकती है। इस बीच केंद्रीय चुनाव आयोग के प्रतिनिधियों का बंगाल दौरा सुर्खियों में है।