जलपाईगुड़ी : जिले के मेटेली प्रखंड के मंगलबाड़ी के चेतलाधुरा इलाके में एक परिवार हाथी के हमले में बाल-बाल बच गया।
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात चेतलाधुरा इलाके के निवासी हरि उरांव व उनकी पत्नी रंजीता उरांव अपने बेटे और बेटी के साथ घर में सो रहे थे। उसी समय एक जंगली हाथी ने उसके घर पर हमला कर दिया। हाथी के घर में घुसने की आवाज सुनकर हरि उरांव की नींद खुल गयी जिसके बाद जैसे-तैसे वे अपने पत्नी और बच्चों को लेकर भाग निकला।
इधर, हाथी ने घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, घंटों तक तांडव मचाने के बाद परिवार की चीख-पुकार से हाथी घर छोड़कर पंझोरा के जंगल की तरफ चला गया। दूसरी तरफ पीड़ित परिवार ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की। जबकि वन विभाग के मुताबिक पीड़ित परिवार को सरकार के नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।