कोलकाता : स्कूल सर्विस कमीशन के तहत शिक्षक नियुक्ति में भ्रष्टाचार से संबंधित मामले की जांच में अब सीबीआई के साथ प्रवर्तन निदेशालय भी शामिल हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले से जुड़े आर्थिक लेनदेन की जांच के लिए ईडी ने सीबीआई से कुछ तथ्य मांगे हैं। मुख्य रूप से ईडी मामले के आर्थिक पक्ष की जांच करेगा।
ईडी की तरफ से मामले में अब तक दायर चारों एफ आई आर की प्रतियां मांगी गई हैं। ईडी के अधिकारी इस बात की पड़ताल करेंगे कि इस मामले में कोई गैर कानूनी आर्थिक लेनदेन हुआ है या नहीं। केंद्रीय केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों को मामले में करोड़ों रुपए के अवैध लेनदेन का अंदेशा है।
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय जांच ब्यूरो पहले ही इस मामले की जांच कर रहा है। सीबीआई के अधिकारी पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी तथा वर्तमान शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी से लंबी पूछताछ भी कर चुके हैं। अब इस मामले के आर्थिक पक्ष की पड़ताल के लिए प्रवर्तन निदेशालय भी जांच प्रक्रिया का हिस्सा बनने जा रहा है।