– दोस्त पर ही लगा है हत्या का आरोप
सिउड़ी : बागुईआटीकांड की तरह ही बीरभूम जिले में भी फिरौती न मिलने पर इंजीनियरिंग के एक छात्र की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार की देर रात छात्र का क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद किया गया। मृत छात्र की पहचान सैयद सलाउद्दीन के रूप में हुई है।
मृतक के परिजन के अनुसार सैयद सलाउद्दीन (19) शनिवार को पिकनिक मनाने गया था लेकिन दोपहर के बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। सैयद के परिजनों के अनुसार शनिवार की रात अपहरणकर्ताओं ने उसके घर पर फोन कर उसके परिवार वालों से 30 लाख की फिरौती मांगी। पुलिस को कुछ भी बताने पर छात्र के कभी घर वापस नहीं लौटने की धमकी भी दी गई। इसके बाद सैयद के परिवारवालों ने मामले की जानकारी मल्लारपुर थाने को दी। पुलिस ने जांच शुरू की और टॉवर लोकेशन का पता लगाया। इसके बाद सैयद के दोस्त शेख सलमान को इलामबाजार से गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के बाद रात करीब साढ़े तीन बजे छात्र का शव बीरभूम के इलामबाजार के चौपहाड़ी जंगल से बरामद किया गया। मौके से शराब की बोतलें, बिरयानी के पैकेट, चिप्स के पैकेट भी बरामद किए गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बागुईआटी में 22 अगस्त को अतनु दे और उसके चचेरे भाई अभिषेक नस्कर का अपहरण कर अपहरणकर्ता ने अतनु के पिता को मैसेज कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इसके 14 दिन बाद यानी 6 सितंबर को दोनों किशोरों के शव बरामद हुए थे। पुलिस पर भारी लापरवाही बरतने का आरोप लगा था जिसके कारण थाना प्रभारी और जाँच अधिकारी दोनों को निलम्बित कर दिया गया। पुलिस ने इस कांड में 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है।