कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारियों पर हमले को लेकर तीखी नाराजगी जताई है। उन्होंने शनिवार को कहा कि इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि जांच एजेंसियों को परेशान करने की कोशिश से किसी को फायदा नहीं होगा और इस मामले से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
बोस ने कहा कि यह बहुत गंभीर स्थिति है और मामले से पूरी गंभीरता के साथ निपटा जाना चाहिए। इस तरह की गुंडागर्दी की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में 2022 के बम विस्फोट मामले की जांच के लिए गए एनआईए के दल पर ग्रामीणों ने शनिवार को हमला कर दिया। बावजूद इसके एनआईए ने विस्फोट मामले के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।