कोलकाता : एडमस यूनिवर्सिटी की ओर से औन्ट्रेप्रेन्योरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां छात्रों ने न केवल मौज-मस्ती और खेलों का लुत्फ उठाया बल्कि अर्थपूर्ण गतिविधियों में भी शामिल हुए। एडमस के तहत 10 स्कूल हैं। हर स्कूल के छात्रों के समूह ने औन्ट्रेप्रेन्योरशिप चैलेंज में भाग लिया। प्रत्येक स्कूल को सीड मनी के रूप में 15,000 रुपये और एक स्टाल आवंटित किया गया। सीड मनी के साथ छात्रों ने दो काम किए – हाथ से बनी खाने-पीने की चीजों के स्टॉल लगाए और अपने हाथ से बनी चीजों की खरीददारी की।
छात्रों के लिए यह एक व्यवसाय चलाने का जीवंत अनुभव था और उन्होंने एक टीम में काम करने के कौशल और प्रतिनिधित्व की तकनीक भी सीखी। कार्यक्रम में सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया।