कोलकाता : पश्चिम बंगाल में वैश्विक उत्सव के तौर पर मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा तीन दिन पहले ही खत्म हो चुकी है। इसके बाद आज शनिवार को कोलकाता के राजपथ रेड रोड पर पूजा कार्निवल का आयोजन किया गया। पिछले कई सालों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में 95 पूजा समितियों ने अपनी पूजा से संबंधित खासियत से बने टैब्लो को यहां प्रदर्शित किया। इसमें बेहतरीन मूर्ति, शानदार लाइट सज्जा, पूजा की थीम और ढाक की थाप पर पूजा आयोजकों ने अपने-अपने आयोजन का प्रदर्शन किया। कोलकाता पुलिस के डेयरडेविल ग्रुप के स्टंट से उद्घाटन हुआ जिसके बाद एक-एक कर 95 पूजा समितियों ने अपने अलग-अलग थीम को प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा सांसद सुदीप बनर्जी, विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, मुख्य सचिव हरे कृष्ण द्विवेदी, कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता भास्वर चटर्जी, तृणमूल विधायक अदिति मुंशी, सायंतिका बनर्जी, राज चक्रवर्ती, रितिका समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसमें कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। यूनेस्को ने पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा को इस साल हेरिटेज का खिताब दिया है जिन्हें धन्यवाद जताने के लिए भी कार्निवल में अलग-अलग बैनर पोस्टर लगाए गए थे। उस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अलग मूड में नजर आईं।
आदिवासी लोकगीत पर मुख्यमंत्री नृत्य करती नजर आईं तो कुछ देर बाद उन्होंने एक ढाकिए से ढाक लेकर उसे जमकर बजाया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुनगुनाती भी नजर आईं और अपने साथ खड़े मेयर फिरहाद हकीम को विभिन्न सभ्यता और संस्कृति पर हो रहे गीत संगीत के बारे में बताती नजर आईं। यहां पूजा प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के बाद दुर्गा प्रतिमाएं एक-एक कर बाबूघाट पहुंची हैं जहां विसर्जन शुरू हुआ है। यहां किसी तरह की कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और घाटों पर आपदा प्रबंधन टीम के साथ सिविल डिफेंस टीम को भी तैनात रखा गया है।