कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को संदेशखाली में भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी मामले पर मुंह खोला है। उन्होंने इस मामले में केंद्रीय एजेंसियों पर ही सवाल खड़ा किया है और आरोप लगाया है कि चॉकलेट बम खोजने के लिए भी एनएसजी कमांडो को ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर चॉकलेट बम फटने पर भी सीबीआई, एनएसजी क्यों आएंगे? ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है जैसे युद्ध हो रहा है। सीबीआई ने छापेमारी से पहले पुलिस को भी जानकारी नहीं दी। हथियार वहां कहां से आए इसमें भी संदेह है। आज मुझे पता चला है कि भाजपा नेता के घर बम रखा गया है। इन लोगों को लगता है कि बम रखकर और नौकरी खाकर जीत जायेंगे।
आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप तो सिख समुदाय के हैं। जब गद्दार (शुभेंदु अधिकारी) सी
सिख पुलिस अधिकारी को खालिस्तान बोल रहा था तब चुप क्यों थे। ममता ने कुल्टी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हकीकत ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डर गए हैं। इसलिए कभी केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग कर रहे हैं तो कभी धमकी दे रहे हैं।