हवाना : क्यूबा की राजधानी हवाना में एक प्रसिद्ध होटल में शुक्रवार को जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे होटल क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। राहत और बचाव कार्य चल रहा है।
टेलीविजन पर हादसे के बाद राष्ट्रपति मिगुएल डियाज कैनेल ने बताया कि होटल साराटोगा में विस्फोट एक बम के कारण नहीं हुआ है। गैस रिसाव सबसे संभावित कारण प्रतीत होता है।
स्टेट टीवी ने बताया कि विस्फोट आतंकवादी हमला नहीं था।
विस्फोट के बाद सोशल मीडिया पर हादसे की कई फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें घटनास्थल पर एंबुलेंस को पहुंचते हुए देखा जा सकता है। सड़क पर मलबा पड़ा है।
बता दें कि यह फाइव स्टार होटल है। इसमें 96 कमरे हैं। इसके अलावा दो बार और दो रेस्तराँ भी हैं।