कोलकाता : UNICEF की ओर से सोमवार को Faith of Life’ Handbook का विमोचन किया गया। यह हैंडबुक 2 साल से ज्यादा समय की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गया है, जिसका उपयोग समाज में वृहद बदलाव के लक्ष्य के साथ विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं द्वारा किया जाएगा।
हैंडबुक के विमोचन के अवसर पर महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की प्रभारी मंत्री डॉ. शशि पांजा, पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक आयोग की चेयरमैन सुदेशना रॉय, पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन संघमित्रा घोष, डब्ल्यूसीडी के प्रधान सचिव अहमद हसन इमरान, यूनिसेफ पश्चिम बंगाल प्रमुख मोहम्मद मोहिउद्दीन, यूनिसेफ नई दिल्ली की एसबीसी विशेषज्ञ तमारा अबू शाम व अमानत फाउंडेशन ट्रस्ट के निदेशक व चेयरमैन मो. शाह आलम समेत अन्य लोग मौजूद थे।
हैंडबुक में यूनिसेफ के विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किए गए वैज्ञानिक संदेश शामिल हैं और इन संदेशों को इन छह धर्मों के संबंधित धार्मिक ग्रंथों और धर्मग्रंथों के साथ पूरक किया गया है। इसमें स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, बाल संरक्षण, जल, स्वच्छता और स्वच्छता के क्षेत्रों में बच्चों की भलाई के लिए संदेश हैं।
हैंडबुक में शामिल संदेशों का उपयोग हिंदू धर्म, इस्लाम, ईसाई धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म और सिख धर्म के धर्मगुरुओं द्वारा किया जाएगा। अंग्रेजी, बांग्ला, हिंदी, उर्दू और नेपाली भाषाओं में उपलब्ध होने वाली इस हैंडबुक से स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, बाल संरक्षण और पानी, स्वच्छता और स्वच्छता मानकों में व्यापक जागरूकता पैदा करने में प्रभावी योगदान की उम्मीद है जो बच्चों की भलाई के लिए आवश्यक हैं।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री डॉ. शशि पांजा ने कहा, ”धर्मगुरु हमारे लिए जो व्याख्या करते हैं, हम उसमें विश्वास करते हैं। जब वे लोगों की गलतफहमियों को दूर करने के लिए आगे आते हैं, तो समाज को लाभ होता है। यही वजह है कि इस पहल से धर्म गुरुओं को जोड़ा गया है और उम्मीद है कि समाज में इसका सकारात्मक परिणाम देखने के लिए मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि बाल विवाह के मामले में पश्चिम बंगाल का स्थान सबसे आगे है। ऐसे में इस ओर लगाम लगाने में धर्म गुरुओं का प्रयास काफी कारगर साबित हो सकता है। उन्होंने बाल विवाह के साथ ही समाज के अन्य कुरीतियों पर अंकुश लगाने के लिए धर्म गुरुओं से मदद का आग्रह किया।’
इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए इस हैंडबुक विमोचन के पहल की प्रशंसा की।