कोलकाता : चक्रवात ‘असनी’ की वजह से पिछले एक सप्ताह से दक्षिण बंगाल और उत्तर बंगाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से महानगर कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश इलाकों में जल जमाव होने की वजह से डेंगू संक्रमण की आशंका बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य स्वास्थ्य विभाग को राज्य भर के ऐसे क्षेत्रों में विशेष तौर पर साफ सफाई अभियान चलाने और निगरानी रखने के आदेश दिए हैं जहां अमूमन डेंगू संक्रमण फैलता रहा है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर 24 परगना में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैलता है। इसलिए पूरे जिले के अलग-अलग इलाकों में विशेष तौर पर निगरानी रखने और साफ सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। उत्तर 24 परगना के अलावा कोलकाता में भी नगर निगम के अधिकारियों ने बड़ा बाजार, सेंट्रल एवेन्यू, खिदिरपुर, चांदनी चौक समेत अन्य भीड़भाड़ वाले तथा मूल रूप से बस्ती वाले इलाकों में जमे हुए पानी को निकालने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा शहर के जिन इलाकों में भी पानी जमने की संभावना है वहां विशेष तौर पर लोगों को जागरूक करने का निर्देश नगर निगम के कर्मचारियों को दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में हर साल डेंगू की वजह से कई लोगों की मौतें होती रही है। पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू से बचाव के लिए भी राज्य सरकार ने विशेष अभियान चलाए थे। लेकिन अब एक बार फिर जब हालात सामान्य हुए हैं तो लगातार बारिश के बाद जमे जल में मच्छरों का लार्वा पनपने से डेंगू संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।