इतिहास के पन्नों में 04 फरवरीः आइए मनाएं फेसबुक का जन्मदिन

देश-दुनिया के इतिहास में 04 फरवरी तमाम अहम कारणों से दर्ज है। यह तारीख सोशल लाइफ में आए बड़े बदलाव के लिए भी महत्वपूर्ण है। यह सच है कि फोन, मोबाइल फोन, कंप्यूटर और इंटरनेट जैसी सुविधा ने दुनिया को छोटा कर दिया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण फेसबुक है। दरअसल 2004 में 04 फरवरी को ही मार्क जुकरबर्ग ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपने साथ पढ़ने वाले तीन दोस्तों के साथ मिलकर वेबसाइट ‘फेसबुक’ की स्थापना की थी।

इस फेसबुक ने दुनियाभर के लोगों को ‘फ्रेंड्स’ और ‘लाइक’ को गिनते रहने का एक नया गणित दे दिया है। हालत यह है कि दुनिया के अरबों लोग अपनी हर गतिविधि को ‘शेअर’ करते हैं और यही उनकी दुनिया बन गई है। जुकरबर्ग ने फेसबुक के जरिए अपनी तकदीर बदल दी और पूरी दुनिया की तस्वीर। मौसम के बाद शायद यह पहली चीज है जो दुनिया के इतने लोगों को एक साथ प्रभावित करने का माद्दा रखती है।

जुकरबर्ग की भारत यात्रा काफी सुर्खियों में रही थी। उनकी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात का फोटो खूब वायरल हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *