24 फरवरी 2010 को एकदिवसीय क्रिकेट का ऐसा इतिहास रचा गया, जिस पर हर क्रिकेट प्रेमी फख्र महसूस करता है। ग्वालियर के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों में 25 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 200 रनों की पारी खेली। यह एकदिवसीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक था।
सचिन तेंदुलकर के दोहरे शतक की बदौलत भारत ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 401 रन बनाए जिसमें सचिन के अतिरिक्त दिनेश कार्तिक ने 79, युसूफ पठान ने 36 और कप्तान धोनी ने महज 35 गेंदों में 68 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। भारत के 402 रनों के लक्ष्य के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 248 रनों पर सिमट गई।