कोलकाता : नए साल की पार्टी के दौरान तनाव के चलते चिनार पार्क के फाइव स्टार होटल में तोड़फोड़ और हाथापाई होने का मामला सामने आया है। घटना की शुरुआत शनिवार की रात करीब 12:30 हुई।
सूत्रों के मुताबिक उस पांच सितारा होटल में न्यू ईयर पार्टी थी। पार्टी में प्रवेश के लिए मोटी रकम वसूल की गई। प्रति व्यक्ति 2200 रुपये वसूले गये। प्रत्येक मंजिल के लिए अधिकतम 5 हजार रुपये तक अलग प्रवेश शुल्क था। टिकटों की अधिक बिक्री के कारण होटल प्रशासन के लिए भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। होटल स्टाफ और पार्टी में आने वाले लोगों के बीच खाने-पीने की सामग्री को लेकर भी विवाद होने लगा। देखते ही देखते विवाद मारपीट तक पहुंच गई। पार्टी में आने वाली युवतियों ने तोड़फोड़ की शिकायत की। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए विधाननगर के एयरपोर्ट जोन के डीसी जे मर्सी के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स की एक बड़ी टुकड़ी को मौके पर भेजी गई। जब पार्टी में पहुंचे लोगों को होटल से बाहर निकालने की कोशिश की गई तो उनकी पुलिस से भी हाथापाई हुई। हाथापाई की घटना में कई युवतियां भी शामिल थीं। बागुईहाटी थाना की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, क्षमता से अधिक लोगों को न्यू ईयर पार्टी में प्रवेश की अनुमति देने पर होटल के अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया है।