हावड़ा : हावड़ा जिले के डोमजूर विधानसभा क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सरस्वती परिसर में रासायनिक कारखाने के अंदर आग लगने से दहशत फैल गई। फैक्ट्री में ज्वलनशील पदार्थों का बड़ा भंडार होने के कारण आग तेजी से फैली। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने स्थानीय दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल के चार इंजन तेजी से मौके पर पहुंचे। मूल रूप से यह माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।
हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अग्निशमन अधिकारी देवाशीष कुमार घोष ने कहा कि आग कॉम्प्लेक्स की एक फैक्ट्री में लगी थी। बाद में यह आसपास के कार्यालय में फैल गई। आग बुझाने के लिए चार इंजन अभी भी काम कर रहे हैं। आग पहले की तुलना में बहुत अधिक नियंत्रण में है। जब आग पूरी तरह से बुझ जायेगी, उसके बाद कूलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में कुछ और घंटे लगेंगे। लेकिन आग लगने का सही कारण अभी नहीं कहा जा सकता। आग बुझ जाने के बाद यह पता चल पाएगा। जांच पड़ताल जारी है।