बशीरहाट : जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में हुई मारपीट की घटना में दो महिला सहित चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बशीरहाट के पिफा ग्राम पंचायत के श्वेतपुर गांव की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार राशिद मोल्ला और महबूर मोल्ला 50 साल से अधिक समय से चार बीघा जमीन पर रह रहे हैं, जहां एक ओर वृक्ष लगाए हैं और दूसरी ओर खेती करते हैं। पड़ोसी अजीजुल मोल्ला और उसके परिवार का दावा है कि यह जमीन खास की जमीन है। महाबूर और राशिद ने जबरन गबन कर मकान बना लिया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार यह पहली बार नहीं है। इसको लेकर कई बार उनका झगड़ा हुआ। दोनों परिवारों के बीच तनाव था। हालांकि कई बार मध्यस्थता की बैठक हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इस बीच जमीन विवाद कोर्ट तक जा पहुंचा है।
इस विवाद ने शनिवार की सुबह फिर से तूल पकड़ लिया। कथित तौर पर, अज़ीज़ुल मोल्ला के नेतृत्व में एक समूह ने पहले जमीन पर बम फेंके। जब उन्होंने विरोध किया, तो राशिद और महबुर मोल्ला की पत्नी मुमताज बीबी (40) और राबिया बीबी (35) को कथित तौर पर पीटा गया। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया। गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं और दो पुरुषों को बशीरहाट स्वास्थ्य जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बशीरहाट पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है।