कोलकाता : साल 2017 में स्थापित हुए फिनो पेमेंट्स बैंक, (“फिनोबैंक”, “द बैंक”) ने अंतिम व्यक्ति तक अपनी सेवा वितरण करने के दृष्टिकोण के साथ ग्रामीण बैंकिंग क्षेत्र में व्यापक बदलाव किया है।
महज 25,000 बैंकिंग सहयोग (एक्सेस) पॉइंट्स के साथ शुरुआत करने वाले बैंक ने 5 वर्षों में नेटवर्क को 40 गुना बढ़ा दिया है। वित्त वर्ष 2022 के अंत तक, फिनो बैंक ने देश के 90% जिलों में उपस्थिति के साथ 10 लाख (एक मिलियन) से अधिक प्वाइंट का एक शाखाविरहित नेटवर्क बनाया है। इसमें आधे स्वयं के प्वाइंट और अन्य एपीआई (API) भागीदार शामिल हैं।
वर्तमान समय में फिनो बैंक पश्चिम बंगाल सहित पूर्व और उत्तर पूर्व में अपने व्यवसाय का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
मंगलवार को महानगर में फिनो बैंक की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर फिनो पेमेंट्स बैंक के चीफ सेल्स ऑफिसर (सीएसओ) व नेशनल हेड (चैनल) शैलेश पांडे ने कहा, “देश के 6.6 लाख से अधिक गांवों में शाखाएं स्थापित करना बैंकों के लिए संभव नहीं है। हमारी अत्याधुनिक तकनीक-सक्षम व्यापार संवाददाता (बीसी) या मर्चेंट मॉडल ने इस अंतर को पूरी तरह से कम कर दिया। शाखारहित (ब्रांचलेस) बैंकिंग चैनल ग्रामीण इलाकों में गहराई तक जाने और कम कीमत पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना सबसे बड़ी शर्त है और यही हमारी संपत्ती है। इस रणनीति के अनुरूप, हमने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में प्रवेश किया है, जहां हमारे पास लगभग 50000 पॉईन्ट का अपना नेटवर्क है और अधिक ग्राहकों तक पहुंचने के लिए इन भौगोलिक क्षेत्रों में गहराई से प्रवेश करने का इरादा है। हम देश भर में प्रतिदिन 1000 से अधिक नए पॉईन्ट जोड़ रहे हैं और जनता के लाभ के लिए बैंकिंग पहुंच में सुधार की गति को जारी रखने का इरादा रखते हैं।”
संवाददाता सम्मेलन के दौरान फिनो पेमेंट्स बैंक ईस्ट व नॉर्थ ईस्ट के जोनल हेड सचिन जोगलेकर समेत अन्य लोग मौजूद थे।