कोलकाता : सियालदह मंडल के विधाननगर स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक महिला यात्री से मारपीट के बाद तीन टिकट परीक्षकों को यात्रियों ने पीटा था। अब इस मामले में रेलवे ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
सियालदह राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने रेलवे की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर शनिवार से जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में भर्ती तीनों टिकट परीक्षकों का आज बयान रिकॉर्ड किया जाएगा।
जीआरपी सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार शाम रोज की तरह विधाननगर स्टेशन पर टिकट परीक्षक यात्रियों का टिकट देख रहे थे। उस समय एक महिला सहित तीन लोग बेटिकट पकड़े गए। आरोप है कि उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बहस शुरू कर दी। इसी दौरान यह भी आरोप है की टिकट जांच कर रहे रेलवे अधिकारी ने महिला के शरीर पर हाथ दिया जिसके बाद अन्य यात्री गुस्से से फूट पड़े और उस टिकट परीक्षक की पिटाई करने लगे। उसे बचाने आए अन्य दो टिकट परीक्षकों को भी लोगों ने धुन दिया।
सूचना मिलने के बाद स्टेशन पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद गुस्साए यात्रियों की भीड़ को वहां से हटाया जा सका। घायल अवस्था में तीनों टिकट परीक्षकों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाद में देर रात रेलवे ने इस संबंध में सियालदह जीआरपी में लिखित शिकायत दी जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूत्रों ने बताया है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर कई हमलावर यात्रियों की शिनाख्त की गई है।