कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में आईएसएफ कार्यकर्ता मोहम्मद मोहिउद्दीन मोल्ला की हत्या के सिलसिले में तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम और उनके बेटे सहित 20 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। परिवार की ओर से यह प्राथमिकी काशीपुर थाने में दर्ज करवाई गई है। गत 15 जून को नामांकन को केंद्र कर वहां हिंसा हुई थी जिसके बाद आईएसएफ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मोहिउद्दीन के पिता कुतुबुद्दीन मोल्ला ने सोमवार दोपहर बताया है कि रविवार रात उन्होंने काशीपुर थाने में लिखित शिकायत दी है जिनमें इन 20 लोगों को नामजद किया गया है। उस शिकायत के आधार पर हत्या, हत्या की कोशिश, सामूहिक षड्यंत्र समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। भांगड़ में हिंसा को लेकर यह सातवां मामला है जो काशीपुर थाने में दर्ज किया गया है। मीडिया कर्मियों पर भी हमले को लेकर एक अलग से प्राथमिकी दर्ज हुई है। हत्या के मामले में अराबुल इस्लाम के साथ ही उनके बेटे हकीमुल और तृणमूल नेता शरीफुल को भी नामजद किया गया है। अराबुल इस्लाम ने इस संबंध में कहा कि मेरा या मेरे बेटे का हत्या के इस वारदात से कोई लेना-देना नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के भी दो लोगों की हत्या हुई है।
उल्लेखनीय है कि 15 जून को आईएसएफ नेता की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद हालात इतने बिगड़ गए थे कि गवर्नर डॉ. सी. वी. आनंद बोस को घटनास्थल का दौरा करना पड़ा था।