निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमले को लेकर हुई हिंसा मामले में एफआईआर दर्ज

कूचबिहार : कूचबिहार जिला के बुड़ीरहाट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमले के बाद हुई हिंसा मामले में साहेबगंज थाने की पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है। इस मामले में भाजपा के 28 नेताओं के खिलाफ हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट समेत कई गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा के जिन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनमें मुख्य रूप से भाजपा जिला महासचिव विराज बसु, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दीपा चक्रवर्ती, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अर्पिता नारायण, दिनहाटा भाजपा नेता अजय राय, जयदीप घोष आदि नाम शामिल हैं। इस घटना में भाजपा के 21 नेताओं और कार्यकर्ताओं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

भाजपा जिलाध्यक्ष और कूचबिहार उत्तर के विधायक सुकुमार रॉय ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि पीड़ितों के खिलाफ मामला इस बात का सबूत है कि पुलिस सत्ता पक्ष की गुलाम है। उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने आमबाड़ी का जिक्र करते हुए दावा किया कि पुलिस की भूमिका निरपेक्ष है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार दोपहर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर दिनहाटा के बुड़ीरहाट इलाके से गुजरने के दौरान हमला किया गया। निशीथ प्रमाणिक की कार पर पत्थर ही नहीं, बम भी बरसाए गए। केंद्रीय राज्य मंत्री की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए। इसके बाद दिनहाटा का बुड़ीरहाट में निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हमले को भाजपा और उनके बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इस बीच तृणमूल-भाजपा में टकराव होने की खबरें सामने आने लगीं। आरोप है कि टकराव के दौरान फायरिंग और बमबाजी भी की गई।

निशीथ प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि उनकी कार पर गोलियां दागी गईं। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को पहले लाठीचार्ज करना पड़ा और फिर आंसू गैस के गोले दागने पड़े। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने दावा किया कि उन्हें मारने की कोशिश की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *