सिउड़ी : बीरभूम जिले के विख्यात शक्तीपीठ तारापीठ मंदिर के प्रवेशद्वार में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना सोमवार सुबह की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रोजाना की तरह सुबह दस बजे मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ था। सभी दुकाने खुली हुई थी। इसी बीच मंदिर में जाने के रास्ते में वीआईपी गेट के समीप अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग आसपास फैलने लगी। चारों तरफ धुंआ छा गया। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की एक इंजिन घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्राथमिक रूप से अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से बिजली के खम्भे से लगी है। घटना को देखते हुए इलाके में बिजली परिसेवा बंद कर दी गई। चूंकि इलाका घनी आबादी वाला है इसलिए यहां काफी तारों का जंजाल लगा हुआ है। दमकल विभाग सूत्रों के अनुसार, मंदिर के आसपास एवं मंदिर के प्रवेश द्वार पर तारों का काफी जंजाल लगा रहता है। शायद वहीं से आग लगी होगी। घटना की जांच की जा रही है।