कोलकाता : हावड़ा के सांकराइल इंडस्ट्रियल पार्क में एक खाद्य तेल के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग शनिवार सुबह करीब सात बजे लगी। घटनास्थल पर दमकल की 11 गाड़ियां पहुंची हैं। पूर्वाह्न करीब 11:00 बजे खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह बुझ नहीं सकी थी। आग किस कारण लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे गोदाम के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया। कुछ ही देर में आग बाहर तक फैल गई। सबसे पहले औद्योगिक पार्क के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग को फैलने से रोक दिया गया है। चारों तरफ से पानी डालने की वजह से इसे काबू करने में आसानी हुई है। बहुत जल्द इसे बुझा दिया जाएगा।
गोदाम के अंदर अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त थी या नहीं, इसकी जांच पुलिस के साथ मिलकर अग्निशमन विभाग की टीम करेगी। आग लगने के कारणों को भी तलाशा जाएगा। उल्लेखनीय है कि जुलाई में हावड़ा के मंगलाहाट मार्केट में भी इसी तरह से भीषण आग लग चुकी है।