न्यूटाउन में तड़के लगी आग, सिलेंडरों में विस्फोट से दहला इलाका

कोलकाता : न्यूटाउन में शनिवार को तड़के आग लग गई। इस आग में एक के बाद एक कई सिलेंडर विस्फोट से पूरा इलाका दहल उठा। घटना न्यूटाउन के ज्योतिनगर मृधा मार्केट की है। आग लगने से 12 अस्थायी दुकानें जलकर खाक हो गईं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, न्यूटाउन मृधा मार्केट में नहर के पास सुबह 4 से 4.30 बजे के बीच आग लगी। सबसे पहले स्थानीय लोगों ने दुकान में लगी आग की लपटें देखीं। देखते ही देखते आग ने एक-एक कर 10 से 12 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल अधिकारियों का मानना है कि आग तेजी से फैली क्योंकि ये अस्थायी दुकानें बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री जैसे बांस, प्लाई आदि से बनी थीं।

दूसरी तरफ खाने-पीने की दुकानों में गैस सिलेंडर का स्टॉक रखा हुआ था, जिसके कारण आग लगने के बाद तेज आवाज के साथ गैस सिलेंडर फटने लगे। धमाका इतना तेज था कि स्थानीय लोग दहशत के कारण अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने फौरन दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की पांच इंजनों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन दमकल अधिकारियों का प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। खबर लिखे जाने तक क्षति का अनुमान लगाना संभव नहीं था।

पुलिस के सूत्रों के अनुसार इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक दमकलकर्मी ने कहा कि चूंकि हमें आग लगने के बाद खबर मिली है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि आग किस वजह से लगी। यह जांच का विषय है। हमें 4 बजे के बाद खबर मिली। स्थानीय लोगों का कहना है कि 12 दुकानें जल गई हैं। इससे पहले की आग और आगे ना फैले, स्थानीय लोगों ने दूसरी दुकानों पर पानी डालना शुरू कर दिया, ताकि उन्हें नुकसान न हो। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *