– मुख्यमंत्री भी पहुंचीं, अग्निशमन कर्मियों को सराहा
कोलकाता : महानगर में राजभवन के पास सर्राफ हाउस नामक एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। धुंए का गुबार राजभवन के अंदर भी पहुंच गया जिसकी वजह से राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस निकल कर सड़क पर आ गए। हालांकि कुछ देर बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौके पर पहुंचीं और अग्निशमन कर्मियों की सराहना की। राजभवन के निकट स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे की बहुमंजिली इमारत में आग लगी थी। उस बिल्डिंग का नाम सर्राफ हाउस है। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 1:45 बजे के करीब आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि कूलिंग का काम चल रहा है जो शाम तक चलेगा। अग्निशमन विभाग की 14 गाड़ियों को मौके पर लाया गया। यहां तक की हाइड्रोलिक क्रेन की भी मदद ली गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। बिल्डिंग में एक नेशनल बैंक है। स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि इसी बैंक की कैंटीन में विस्फोट की आवाज हुई थी जिसके बाद आग लगी।
धुंए का गुबार जब राजभवन के अंदर पहुंचा तो राज्यपाल राजभवन से बाहर आ गए। उन्होंने अग्निशमन विभाग के डीजी से बात की। दोपहर 12:15 बजे तक राज्यपाल मौके पर मौजूद रहे। बाद में उन्होंने मीडिया से बात की। राज्यपाल ने कहा कि पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है। राजभवन के चिकित्सक और अन्य कर्मचारी भी मदद के लिए मौके पर पहुंचे हुए हैं।
दोपहर 12:30 बजे के करीब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद वे यहां आई हैं, अग्निशमन कर्मियों ने सफलतापूर्वक आग पर काबू पाया है, उन्हें धन्यवाद।
सीएम के पहुंचने से पहले अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर खरीदे गए हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से आग को काबू में कर लिया गया है। किस वजह से आग लगी, इसकी जांच होगी।
कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद से बात हुई है। उन्होंने दावा किया है कि सर्राफ हाउस में अवैध निर्माण का काम हो रहा था, इसकी जांच होगी।
घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि जब आग लगी तब इमारत में कई लोग थे लेकिन समय रहते सारे लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।