कोलकाता में चलती एसी ट्राम में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

कोलकाता : महानगर की ऐतिहासिक पहचान ट्राम में शुक्रवार की दोपहर उस वक्त आग लग गई, जब वह यात्रियों को लेकर गरियाहाट से धर्मतल्ला की ओर जा रही थी। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।

बताया गया कि गरियाहाट से धर्मतल्ला की ओर जा रही एसी ट्राम में अपराह्न 1 बजे के करीब बेनियापुकुर इलाके में आग लगी। इससे ट्राम पर सवार यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। गनीमत रही कि आग लगने के बाद ड्राइवर ने तुरंत ट्राम को रोक दिया था और सभी लोग सुरक्षित नीचे उतर गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आसपास ट्रैफिक को रोक दिया। तुरंत अग्निशमन की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग लगने के कारणों को समझने के लिए घटना की जांच की जाएगी। घटना की वजह से करीब आधे घंटे तक पूरे इलाके में ट्रैफिक जाम लगा रहा। आग बुझने के बाद ट्राम को वहां से ले जाया गया जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *