कोलकाता : पश्चिम बंगाल राज्य विधानसभा में सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा विधायकों के बीच हुई हाथापाई के लिए राज्य के शहरी विकास मंत्री और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद करीबी नेता फिरहाद हकीम ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने शुभेंदु को गुंडा कहा और कहा कि विपक्ष में ऐसे गुंडे नेता को मैंने कभी नहीं देखा।
लंबे समय तक ममता कैबिनेट में सहयोगी रहे शुभेंदु को लेकर फिरहाद ने यह भी कहा कि भाजपा विधायकों ने विधानसभा में मार्शल को मारा है। विधानसभा के कर्मचारियों को मारा-पीटा है। हमारे कई विधायक हमले में घायल हुए हैं। अध्यक्ष विमान बनर्जी से हमारा अनुरोध है कि हमला करने वाले विधायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ममता के बेहद करीबी माने जाने वाले हकीम ने कहा कि इसी विधानसभा में पार्थ चटर्जी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। तथ्यात्मक आधार पर सरकार की आलोचना करते थे। और भी कई नेता प्रतिपक्ष हुए हैं लेकिन ऐसे अराजक नेता प्रतिपक्ष को हमने कभी नहीं देखा।