कोलकाता : मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिला के तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाकर पूछताछ करने की अनुमति दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर अपना रुख स्पष्ट किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री फिरहाद हाकिम ने सोमवार को एक बार फिर कहा है कि अनुब्रत मंडल बाघ हैं। कोलकाता के मेयर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘मैं एक बार फिर दोहराता हूं कि अनुब्रत मंडल बाघ हैं। मुझे और हमारी पार्टी को न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। भगवान के दरबार और कोर्ट में कभी भी अन्याय नहीं होता। यह भरोसा है और ऐसा ही होगा।’
इसके पहले भी एक बार बीरभूम में जनसभा को संबोधित करते हुए फिरहाद हाकिम ने कहा था कि अनुब्रत मंडल बाघ हैं, उन्हें पिंजरे में कैद करके कोई सोचता है कि वह डर जाएंगे तो ऐसा होगा नहीं।
इधर सोमवार को एक बार फिर उनके इस बयान को लेकर माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस गुंडे मवालियों की पार्टी है, अनुब्रत जैसे अत्याचारी का महिमामंडन और उनके साथ पार्टी का खड़ा होना, इसी बात का प्रमाण है। उन्हें बाघ बताया जा रहा है। बेहतर है कि वह पिंजड़े में ही रहें। जानवरों का स्थान वैसे भी जंगल या पिंजड़ा ही होता है, सभ्य समाज में उनके लिए कोई जगह नहीं है।
भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने भी कहा कि फिरहाद हाकिम भी उनसे मिलने के लिए जल्द ही दिल्ली जाएंगे। जिस अनुब्रत मंडल को फिरहाद बाघ बता रहे हैं वह अब बोलता भी नहीं है, वही बाघ अब चूहा बन चुका है।