कोलकाता : कोलकाता में हॉकर राज पर पुलिस-प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रही है। बागड़ी मार्केट उनमें से एक है। कोलकाता नगरनिगम के मेयर फिरहाद हकीम ने बागड़ी बाजार क्षेत्र के आसपास फुटपाथ पर हॉकर राज यानी व्यावसायिक स्टाल लगाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया है। बागड़ी मार्केट के फुटपाथ पर अब रात में स्टाल हटाना पडेगा। मेयर फिरहाद हकीम ने ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में दुकानदारों की ओर से की गई शिकायतों के आधार पर यह निर्णय लिया है।
दरअसल, सितंबर 2018 में बागड़ी मार्केट में आग लगने से काफी नुक्सान हुआ था। बाजार के बाहर परफ्यूम और बॉडी स्प्रे की दुकानों में सबसे पहले आग लगी। बाद में यह बाजार के चार ब्लॉकों तक फैल गई थी। इस भयावह आग की घटना के लिए फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले हॉकरों को जिम्मेदार ठहराया गया था। आरोप है कि फुटपाथ पर दुकान लगाये जाने के कारण बागड़ी बाजार में कूड़े का अंबार लग गया है जिसकी शिकायत ‘टॉक टू मेयर’ कार्यक्रम में की गई थी। इस शिकायत को सुनने के बाद मेयर फिरहाद ने कूड़ा निस्तारण विभाग के अधिकारी को पुलिस के साथ बैठक करने का आदेश दिया। साथ ही कूड़ा निस्तारण विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
नए दिशानिर्देशों के मुताबिक बागड़ी बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले हॉकर्स दिन भर दुकान लगा सकेंगे लेकिन रात में कामकाज निपटाने के बाद दुकान हटाना होगा। प्रतिदिन सुबह-सुबह कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मचारी सफाई करने जाएंगे। उसके बाद सुबह फिर से दुकान लगाया जा सकेगा।