आसनसोल : व्यवसायी के घर में लूट के प्रयास के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच फायरिंग की घटना घटी है। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से कई बम बरामद हुए हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। घटना रविवार देर रात आसनसोल के रानीगंज थाना क्षेत्र के रामबागान इलाके की है। रात के समय अचानक इस घटना की वजह से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार रविवार की रात हथियारों के साथ बदमाशों का एक दल रामबागान इलाके के निवासी सुंदर भालोटिया के घर में घुस गया। व्यवसायी के एक रिश्तेदार राम भालोटिया ने बताया कि बदमाशों में से चार महिलाओं के पास गए और उनके मोबाइल फोन छीन लिये। महिलाओं में से एक दूर चली गई और एक पड़ोसी को फोन किया जिसके बाद व्यवसायी के पड़ोसी पुलिस को घटना की सूचना दी।
खबर मिलते ही आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार नीलकंठम के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल रामबागान पहुंचा। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घर से बाहर निकल आए। फायरिंग करते हुए बदमाश भागने लगे। बदमाशों की फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पुलिसकर्मी और दो स्थानीय लोग शामिल है। इनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ लिया है।
कमिश्नर ने कहा कि लुटेरों द्वारा छोड़ी गई एक बाइक बरामद कर ली गई है। बम और कई आग्नेयास्त्रों से भरा एक बैग मिला है। औद्योगिक क्षेत्र में नाका चेकिंग शुरू कर दी गई है। रानीगंज से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को सील कर तलाशी ली जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में अभी भी भय का माहौल है।