बशीरहाट (उत्तर 24 परगना) : मिठाई खाने को लेकर हुए झगड़े के बीच हुई गोलीबारी में खरीदार घायल हो गया। घटना रविवार रात बशीरहाट के कॉलेज पाड़ा इलाके की है। घायल खरीदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल खरीदार का नाम नवीनकुमार दास है। आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कॉलेज पाड़ा में टॉकी रोड के बगल में तापस मंडल की मिठाई की दुकान है। रविवार रात कुछ युवक वहां मिठाई खाने गये। लेकिन वे मिठाई में कीड़े होने और बदबू आने का आरोप लगाते हुए विक्रेता को अभद्र भाषा में गाली देने लगे। मिठाई व्यवसायी तापस मंडल ने इसका विरोध किया। देखते ही देखते स्थिति और ख़राब हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के कुछ देर बाद मोटरसाइकिल पर कई बदमाश आये और दुकान के सामने गोलीबारी शुरू कर दी। उस समय ग्राहक नवीनकुमार दास (45) उस दुकान से मिठाई खरीद रहे थे। उनकी कमर के बाईं तरफ गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़े। फायरिंग के बाद बदमाश इलाके से फरार हो गए। नवीन कुमार को गंभीर हालत में बशीरहाट जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से शारीरिक स्थिति बिगड़ने पर कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के कारण इलाके के बाकी दुकानदार तुरंत दुकान छोड़कर चले गये। बाद में बशीरहाट थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बशीरहाट थाने की पुलिस इस घटना के अपराधियों की तलाश में जुट गयी है।