कोलकाता : ईसीएल के माइंस रेस्क्यू स्टेशन में आज प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। ईसीएल हमेशा ही अपने खनिक कर्मिओं की सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी प्रतिबद्धता के साथ ईसीएल ने अपने कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण हेतु आज प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण केंद्र को चालू किया। प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन डॉ. शेख मोहम्मद यूनुस, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, पश्चिम बर्दवान ने किया।
इस पहल से ईसीएल अपने सुपरवाइजरी अंडरग्राउंड स्टाफ इनहॉउस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रशिक्षण केंद्र में ईसीएल के डॉक्टर्स तथा स्टाफ ही प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्राथमिक चिकित्सा में विशेष तौर पर Cardio-Pulmonary Resuscitation (CPR) देने का प्रशिक्षण भी शामिल है।
उद्घाटन समारोह में ईसीएल मुख्यालय से वी. सहगल, महाप्रबंधक (सुरक्षा), एस के सिन्हा, विभागाध्यक्ष (HRD), सोमनाथ चट्टोपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ सोमनाथ मंडल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, केंद्रीय अस्पताल कल्ला, अपूर्बा ठाकुर, अधीक्षक, माइंस रेस्क्यू स्टेशन मौजूद रहे।