कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर इलाके में एक पटाखा कारखाना में हुए भयावह विस्फोट के मामले में 28 दिनों बाद पहली गिरफ्तारी हुई है। रमजान अली को गिरफ्तार किया गया है जो कारखाना का मालिक रहा है।
सोमवार को जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उसे कदमगाछी थाना इलाके के एक गांव से पकड़ा गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रमजान कदम्बागाछी थाना क्षेत्र के एक गांव से दूसरे गांव जाने की योजना बना रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए लोग आईएसएफ सदस्य हैं।
इससे पहले राज्य पुलिस की एसटीएफ ने धमाके के साथ ही कई अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया था। हालांकि उन लोगों से पूछताछ में बहुत कुछ लाभ नहीं हुआ था।
उल्लेखनीय है कि दत्तपुकुर ब्लास्ट में नौ लोगों की जान चली गई थी।