हावड़ा : रविवार को पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज, हावड़ा जिला का पहला सम्मेलन बेलूड़ साधारण ग्रंथागार में आयोजित हुआ। सम्मेलन स्थल का नाम मुनव्वर राना नगर और मंच का नाम” प्रेमचंद मंच” रखा गया था। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की संयुक्त महासचिव श्रेया जायसवाल ने संगठन का झंडा फहराया। शहीद वेदी पर माल्यार्पण करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। पवन सिंह, मेहरा खातून, मंगल बेनबंशी, शैलेन्द्र राय, शीला सिंह, डी.लक्ष्मण डोरा और तन्वी सिंह को लेकर अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया। पवन सिंह ने शोक प्रस्ताव का पाठ किया। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष फैयाज अहमद खान ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।इप्टा उत्तरसुरी, उत्तर हावड़ा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
तैयारी समिति के संयोजक शैलेन्द्र राय ने सांगठनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रिपोर्ट पर जिला के विभिन्न हिस्सों से 12 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया। हुगली जिला के सचिव गोपाल शुक्ला ने प्रतिनिधि सत्र को सम्बोधित किया। सांप्रदायिकता और बेरोज़गारी के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया।
सर्वसम्मति से 61 सदस्यों की जिला कमेटी का गठन किया गया। 15 सदस्यों के सचिव मंडल में 4 महिलाएँ शामिल हैं। सम्मेलन में सर्वसम्मति से मेहरा खातून अध्यक्ष, पवन सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, शैलेन्द्र राय सचिव और जगदीश रजक कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।