बैरकपुर : रविवार को पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज उत्तर चौबीस परगना जिला का पहला सम्मेलन जगदल के कम्युनिटी हॉल (फ़ैमिली पार्क) में सम्पन्न हुआ। मंच का नाम विजय प्रताप चंद – डॉ. प्रवीण कुमार मंच और सम्मेलन स्थल का नाम मंगल पाण्डेय -सुरेंद्र प्रताप सिंह नगर रखा गया था। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की
संयुक्त महासचिव श्रेया जायसवाल ने संगठन का झंडा फहराया। अशोक सिंह, रंजीत मंडल, श्रेया जायसवाल, गोपाल शुक्ला, मुकेश तिवारी, नूर आलम, नीरज शाही, सुनीता गुप्ता, अमरजीत राम और अभिषेक कोहार को लेकर अध्यक्ष मंडल का गठन किया गया। अमरजीत राम ने शोक प्रस्ताव का पाठ किया। एक मिनट का मौन पालन कर श्रद्धांजलि दी गयी।
हुगली जिला के सचिव गोपाल शुक्ला ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। पूरे जिले से 110 प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए। तैयारी समिति के संयोजक रंजीत मंडल ने सांगठनिक प्रतिवेदन पेश किया। रिपोर्ट पर हुई बहस में 15 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सर्वसम्मति से सम्मेलन ने सोशल मीडिया और जूट मिल के मजदूरों की बकाया ग्रैच्युटी देने की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया।
पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के संस्थापक अशोक सिंह और संयुक्त महासचिव श्रेया जायसवाल ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया। सम्मेलन में 5 महिलाओं सहित 75 सदस्यों की नयी जिला कमेटी निर्वाचित की गयी।
मुकेश तिवारी अध्यक्ष, नीरज शाही और संतोष प्रसाद संयुक्त सचिव जबकि अमरजीत राम कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।