कोलकाता : पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज दक्षिण 24 परगना जिला का पहला सम्मेलन रविवार को महेशतला स्थित शिव अमर बैंक्वेट हॉल में आयोजित हुआ। सम्मेलन स्थल का नाम शहीद ए आज़म भगत सिंह नगर और मंच का नाम मैनेजर सिंह मंच रखा गया था। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की संयुक्त महासचिव श्रेया जायसवाल ने संगठन का झंडा फहराया।
मदन सिंह, ऊषा पांडेय, मोहम्मद चाँद, आनंद झा, विश्वेश्वर नाथ गिरि को लेकर अध्यक्षमंडल का गठन किया गया। मदन सिंह ने शोक प्रस्ताव का पाठ किया। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज हुगली जिला के सचिव गोपाल शुक्ला ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। तैयारी समिति के संयोजक अनिल पांडेय ने सांगठनिक रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट पर हुई बहस में जिलों के 6 प्रतिनिधियों ने शिरकत की। सांप्रदायिकता के खिलाफ, बेरोजगारी और सोशल मीडिया पर तीन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। प्रतिनिधियों ने हिंदी माध्यम स्कूलों की दयनीय स्थिति के बारे में चिंता व्यक्त की।
पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के संस्थापक अशोक सिंह ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।
सम्मेलन से सर्वसम्मति से 75 सदस्यों की जिला कमेटी निर्वाचित की गयी।
सर्वसम्मति से विश्वकर्मा यादव अध्यक्ष, तस्वीर अहमद कार्यकारी अध्यक्ष, अनिल पांडेय सचिव और राजकुमार सिंह कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। सम्मेलन में कुल 103 प्रतिनिधि उपस्थित थे।