कोलकाता : केंद्रीय आवास योजना में भ्रष्टाचार की जांच के लिए दूसरे दौर में पांच और केंद्रीय दल पश्चिम बंगाल आ रहे हैं। पांचों दल पश्चिम बंगाल के दस जिलों में जाकर मामले की जांच करेंगे। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से राज्य के पंचायत सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी है।
इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की दो टीमों ने पूर्वी मेदिनीपुर और मालदा में आवास भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की थी। अब मामले की विस्तृत पड़ताल के लिए केंद्र की पांच टीमें बंगाल आ रही हैं जो फिर से पूर्व मेदिनीपुर और मालदा जाएंगी। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दक्षिण 24 परगना, पूर्व बर्दवान, पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया, मुर्शिदाबाद, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भी आवास योजना भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करेंगे। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के पत्र में कहा गया है कि राज्य प्रशासन केंद्रीय जांच दल को पूरा सहयोग करे।