कोलकाता : गंगासागर मेला स्थगित करने की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में सोमवार एक बार फिर पांच याचिकाएं दायर की गई हैं। इन सभी में मेले के आयोजन को स्थगित करने के लिए कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की गई है।
याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट को बताया कि अगर मेला 14 जनवरी तक चलता रहा तो राज्य में कोरोना की स्थिति और खराब हो जाएगी। इस मामले में राज्य सरकार ने सोमवार को कोर्ट को बताया कि मेला प्रशासन की सख्त निगरानी में हो रहा है और मेला में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के बाद अपना फैसला फिलहाल सुरक्षित रख लिया है। उम्मीद है कि कोर्ट मंगलवार को अपना फैसला सुना सकता है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी गंगासागर मेले को स्थगित करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजन की सशर्त अनुमति दी है।